WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RPSC 1st Grade Syllabus 2025: आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

RPSC 1st Grade Syllabus 2025 आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी किया गया है इसमें सब्जेक्ट वाइज एग्जाम पैटर्न और सिलेबस भी जारी हो गया है जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वह सभी अभ्यर्थी अपने सब्जेक्ट के अनुसार एग्जाम पैटर्न और सिलेबस चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार उनका तैयारी करनी है।

RPSC 1st Grade Syllabus 2025 OverView

Conducting BodyRajasthan Public Service Commission (RPSC) 
Post NameRPSC 1st Grade Teacher 
Vacancy3225
Total Questions150 1st Paper
300 2nd Paper
Total Marks450
Marking SchemeCorrect Answer: 2 marks
Incorrect Answer: ⅓ of the marks
Selection ProcessWritten Exam and Document verification
Official websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा सबसे पहले जीके का पेपर जो की सभी अभ्यर्थियों के लिए समान होगा उसका सिलेबस जारी किया गया है यह पेपर सभी को अच्छे से चेक कर लेना है इसके अलावा अपने सब्जेक्ट का पेपर अवश्य देख लेना है यहां पर इसका एग्जाम पैटर्न भी हम आपको बता रहे हैं।

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर सिलेबस जारी होने का फायदा यह है कि अभ्यर्थियों को पता लग सकता है कि उनका एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा सिलेबस कैसा रहेगा इससे उनको आगे की तैयारी करने में फायदा मिलता है।

RPSC 1st Grade Paper 1st GK Syllabus 2025

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए सबसे पहले मैं आपको बता दें कि प्रश्न पेपर 150 अंक को आयोजित करवाया जाएगा जिसमें एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा इसके अंदर 75% भविष्य प्रकार के होंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उसे परसों के निर्धारित अंकों का एक दिया अंक काटा जाएगा इसके अलावा इस पेपर में राजस्थान का इतिहास भारतीय इतिहास मानसिक क्षमता परीक्षण सांख्यिकी गणित भाषा कौशल, सामयिकी सामान्य विज्ञान भारतीय राजनीतिक भारत का भूगोल शैक्षिक मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

SpecificsPaper-I
Total Marks150 Marks
Total questions75 questions
Marking Scheme2 marks is awarded for each correct answer⅓ marks deducted for each incorrect answer
Negative MarkingYes
Duration of Examination1.5 Hour
Minimum Qualification Marks40%

व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) पद हेतु प्रतियोगी परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रश्नपत्र – I

सामान्य जागरूकता एवं सामान्य अध्ययन

  • • राजस्थान का इतिहास और भारतीय इतिहास — विशेषतः भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर जोर।
  • 1857 का स्वतंत्रता संग्राम।
  • राष्ट्रवाद का विकास (1858-1919)।
  • जन-आधारित राष्ट्रवाद का विकास (1919-1942)।
  • क्रांतिकारी गतिविधियाँ।
  • स्वतंत्रता और विभाजन की दिशा में कदम।
  • 19वीं और 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक पुनर्जागरण।
  • 19वीं और 20वीं शताब्दी के प्रमुख नेता — विशेष संदर्भ में: V.D. Savarkar, Bankim Chandra, Lal, Bal, Pal, Chandra Shekhar Azad, Bhagat Singh, Sukhdev, Ras Behari Bose, Subhash Chandra Bose.
  • राष्ट्रीय आंदोलन — विशेष संदर्भ में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल, मौलाना आज़ाद और B.R. Ambedkar।
  • राजस्थान का इतिहास प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता — कालीबंगा, आहर, गणेशवर, बैराठ।
  • राजस्थान का इतिहास (8वीं से 18वीं शताब्दी तक) — गुर्जर प्रतिहार, अजमेर के चौहान, दिल्ली सल्तनत के साथ सम्बन्ध — मेवाड़, रणथम्भौर और जालोर; राजस्थान और मुग़ल — राणा सांग, महाराणा प्रताप, आमेर के मानसिंह, चंद्रसेन, बीकानेर के राय सिंह, मेवाड़ के राज सिंह।
  • राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास — 1857 की क्रांति, राजनीतिक जागरण, प्रजामंडल आंदोलन, किसान एवं जनजातीय आंदोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • समाज और धर्म — लोक देवता और देवियाँ, राजस्थान के संत, स्थापत्य (मंदिर, किले और महल), चित्रकला (विभिन्न विद्यालय/शैलियाँ), मेले और त्यौहार, रीति-रिवाज, वस्त्र और आभूषण, लोक संगीत और नृत्य, भाषा और साहित्य।

मानसिक क्षमता परीक्षण:

सादृश्यता (Analogy), श्रेणी पूर्णता (series completion), कूटलेखन-अपठलेखन (coding-decoding), रक्त संबंध (blood relations), तार्किक वेन आरेख (logical venn diagrams)।

सांख्यिकी (माध्यमिक स्तर):

आँकड़ों का संकलन, आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण, आरेखीय निरूपण, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप — माध्य (mean), बहुलक (mode), माध्यिका (median) — असमूहित और समूहित आँकड़ों के लिए।

गणित (माध्यमिक स्तर):

प्राकृतिक, परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ; वास्तविक संख्याएँ और उनके दशमलव विस्तार; वास्तविक संख्याओं पर क्रियाएँ; वास्तविक संख्याओं के लिए घात नियम; परिमेय संख्याएँ और उनके दशमलव विस्तार; बहुपद के शून्यक; बहुपद के शून्यकों और गुणांकों के बीच सम्बन्ध; बहुपदों का भाग करने का एल्गोरिथम; बहुपद; दो चर वाले रैखिक समीकरणों के जोड़े का बीजीय विधियों द्वारा हल।

क्षेत्रमिति (Mensuration):

घनाभ (cuboid), घन (cube), समकोणीय बेलन (right circular cylinder), समकोणीय शंकु (right circular cone), गोला (sphere) का पृष्ठीय क्षेत्रफल; घनाभ, घन, बेलन, शंकु और गोले का आयतन; ठोसों के संयोजन का पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन; एक ठोस के आकार से दूसरे आकार में परिवर्तन।

भाषा कौशल परीक्षा (Language Ability Test): सामान्य हिंदी

• संधि, समास, एक शब्द के लिए वाक्यांश (One-word substitution)।
• मिश्रण/शुद्ध और अन्य व्याकरणिक रचनाएँ (अर्थ: उपसर्ग-प्रत्यय)।
• पर्यायवाची और विलोम शब्द; समानार्थक शब्द।
• शब्द-रचना और वाक्य-रचना।
• वाक्य संबंधी प्रयोग और रचनात्मक प्रयोग (विभिन्न प्रकार के वाक्य निर्माण और रचना)।

(उपरोक्त पाठ्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा की व्याकरणिक व पारिभाषिक दक्षता का मूल्यांकन करना है।)

सामान्य अंग्रेज़ी (General English):

• काल (Tenses) / कालक्रम (Sequence of Tenses)।
• सक्रिय और passive वॉइस (Active and Passive Voice)।
• प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष वचन (Direct and Indirect Speech)।
• लेख (Articles) और निर्धारक (Determiners) का प्रयोग।
• पूर्वसर्ग (Prepositions) का प्रयोग।
• वाक्य-सुधार जिनमें Subject-Verb Agreement, विशेषणों की डिग्रियाँ (Degrees of Adjectives), तथा संयोजक (Connectives) शामिल हों।
• आधिकारिक एवं तकनीकी शब्दावली की शब्द-सूची (हिन्दी रूप सहित)।
• विलोम तथा पर्यायवाची शब्द।
• उपसर्ग एवं प्रत्यय से शब्द निर्माण (Word Formation)।
• अक्सर भ्रमित होने वाले शब्द (Words often Confused)।

सामयिकी (Current Affairs):

(A) राजस्थान और भारत — हाल के विकास कार्यक्रम, प्रमुख योजनाएँ और नई पहलें; कौशल विकास और स्टार्टअप पहलें; सामाजिक व आर्थिक संकेतक; महत्वपूर्ण घटनाएँ; व्यक्ति और स्थान; विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की समसामयिक घटनाएँ; पुरस्कार और सम्मानों की जानकारी; नवीनतम पुस्तकें और लेखक; खेलकूद।

(B) अंतरराष्ट्रीय — समसामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दे एवं घटनाएँ।

सामान्य विज्ञान (General Science):

परमाणु और अणु, रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण, कार्बन तथा उसके यौगिक, बल और गति के नियम, कार्य और ऊर्जा, विद्युत, ध्वनि, ऊतक, नियंत्रण और समन्वय, आनुवंशिकता और विकास, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और सतत विकास, दैनिक जीवन में विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हाल की प्रगति, भारत में पारंपरिक वैज्ञानिक ज्ञान।

भारतीय राजनीति (Indian Polity):

➢ भारत शासन अधिनियम 1935, संविधान सभा और भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएँ।
➢ राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल।
➢ संसद, सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग।
➢ पंचायती राज और नगरपालिकाएँ।
➢ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, केंद्रीय सतर्कता आयोग, राष्ट्रीय हरित अधिकरण और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan):

स्थिति, विस्तार, आकार, भौतिक बनावट, जल निकासी, मिट्टी, प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव, जलवायु, जनसांख्यिकीय विशेषताएँ, कृषि, पशुपालन, खनिज संसाधन, ऊर्जा संसाधन, पर्यटन, परिवहन, उद्योग और व्यापार।

शैक्षिक मनोविज्ञान, शैक्षिक प्रबंधन, राजस्थान में शैक्षिक परिदृश्य, बालक के निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009

I. शैक्षिक मनोविज्ञान

• स्वरूप, क्षेत्र और प्रभावी शिक्षण के निहितार्थ।
• किशोर शिक्षार्थी के शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, नैतिक, भावनात्मक एवं भाषायी विकासात्मक विशेषताएँ और इनके शिक्षण-अधिगम पर प्रभाव।
• अधिगम के व्यवहारवादी, संज्ञानात्मक, सामाजिक-संज्ञानात्मक और संरचनावादी (constructivist) दृष्टिकोण तथा इनके वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों के लिए निहितार्थ।
• मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा एवं उसका अनुप्रयोग; वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों के मानसिक कल्याण के विकास की रणनीतियाँ।
• भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सामाजिक-भावनात्मक अधिगम।

II. शैक्षिक प्रबंधन

• अवधारणा, कार्य और सिद्धांत।
• शिक्षा में कुल गुणवत्ता प्रबंधन (Total Quality Management)।
• शैक्षिक पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण।
• शिक्षा में सामाजिक संगठन और नेतृत्व।

III. राजस्थान में शैक्षिक परिदृश्य

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में निम्न संस्थाओं का संगठन एवं कार्य: SCERT, BSER, IASE, DIET, राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय (Rajasthan State Open School), राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड, राज्य स्तरीय गुणवत्ता शिक्षा हेतु पहलें, तथा NEP 2020 के निहितार्थ।

IV. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (School Education)

बालक के निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009

RPSC 1st Grade Paper 2nd Subject Wise Syllabus 2025

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड सेकंड पेपर अपने सब्जेक्ट का आयोजित करवाया जाता है जो प्रतिदिन अलग-अलग आयोजित करवाया जाएगा इसमें आप जिस भी सब्जेक्ट कैसे परीक्षा देंगे यानी कि जिस वैकेंसी के लिए आवेदन करेंगे उस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए भी हमने आपको सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ उपलब्ध करवा दी है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

SpecificsPaper-II
Total Marks300 Marks
Total questions150 questions
Marking Scheme2 marks is awarded for each correct answer⅓ marks deducted for each incorrect answer
Negative MarkingYes
Duration of Examination3 hour
Minimum Qualification Marks40%
SubjectsKnowledge of Subject Concerned: Senior Secondary LevelKnowledge of Subject Concerned: Graduation LevelKnowledge of Subject Concerned: Post-Graduation LevelEducational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching

School Lecturer (School Edu.) 2025 – Syllabus List (1 to 25)

Subject NameLink
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Physical Education Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Physical Education Paper I)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Coach Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Coach Paper I)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Gen. Awareness and Gen. Studies, Paper I)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Music Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Drawing Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Commerce Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Biology Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Math Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Physics Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Chemistry Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Home Science Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Public Admin. Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Sociology Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Economics Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Geography Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Political Science Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (History Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Urdu Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Punjabi Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Rajasthani Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Sanskrit Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (English Paper II)[Download]
Syllabus for School Lecturer (School Edu.) – 2025 (Hindi Paper II)[Download]

Leave a Comment