Student Online Attendance On Shikshak App : शिक्षक एप पर विधार्थी ऑनलाइन उपस्तिथि कैसे करे राजस्थान दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 29.03.2025 को कोटा में आयोजित हुए कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की एक पहल के रुप में शिक्षक एप्प में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज किये जाने का भी शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया है।
शालादर्पण पोर्टल पर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु शिक्षक एप्प में विद्यार्थी उपस्थिति विकल्प निर्मित किया गया है, यूजर मैन्यूअल के अनुसार प्रत्येक कक्षाध्यापक स्वयं की स्टाफ आईडी से लॉगिन कर, अपनी कक्षा का चयन कर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण इन्द्राज कर पायेंगें, जिसके लिए प्रार्थना सभा के दौरान एप्प में प्रदर्शित विद्यार्थियों की सूची में से केवल अनुपस्थित विद्यार्थियों को चिन्हित करना होगा। इससे विद्यार्थियों की दिनांकवार उपस्थिति का अंकन सीधे ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थिति मॉडयूल में किया जा सकेगा। समन्वित होने के पश्चात यह डेटा विद्यालय लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा।
प्रथम चरण में विद्यार्थी उपस्थिति को विभाग के समस्त स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल (कुल 134) तथा महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कुल 205 प्रथम तथा द्वितीय फेज के विद्यालय) में पायलट प्रोजेक्ट में प्रारंभ किया गया था। राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए कक्षा अध्यापक द्वारा शिक्षक एप्प के अन्तर्गत विद्यार्थी उपस्थिति ऑप्शन का उपयोग अनिवार्यतः किया जाना है।
संस्था प्रधान के दायित्व-
- स्वयं संस्था प्रधान तथा समस्त स्टाफ के मोबाइल में शिक्षक एप्प डाउनलोड व इन्स्टॉल करवाना है।
- संस्था प्रधान के द्वारा यह सुनिश्चित करना कि प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति शिक्षक एप्प पर अनिवार्यतः दर्ज की जा रही है।
- प्रत्येक कक्षा के कक्षाध्यापक की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित करना है इसके आभाव में ऑनलाइन उपस्तिथि सम्भव नही होगी।
- कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
- कक्षाध्यापक द्वारा दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना है।
- शिक्षक एप्प पर उपस्थिति प्रविष्ट करने का कार्य प्रार्थना सभा में किया जावें ताकि कक्षा कक्ष में मोबाइल का उपयोग नही हो।
- विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका व एप्प पर प्रविष्ट उपस्थिति की समानता की मोनेटिरिंग करना।
3rd Summative Assessment 2025 : तृतीय योगात्मक मूल्यांकन 2025 प्रेक्टिस पेपर यंहा से डाउनलोड करे
कक्षाध्यापक के दायित्व-
- कक्षा अध्यापक के द्वारा कक्षा के समस्त विद्यार्थी एप्प पर उपस्थिति हेतु प्रदर्शित हो यदि कोई विद्यार्थी एप्प पर उपस्थिति हेतु प्रदर्शित न हो तो उसका प्रपत्र 09 पूर्ण करना।
- कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रार्थना सभा में एप्प पर दर्ज करना।
शालादर्पण प्रभारी के दायित्व-
- जिन विद्यालयों में शिक्षक एप्प के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी उन विद्यालयों में पोर्टल पर पृथक से उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी,
- एप्प में प्रविष्ट किया गया उपस्थिति संबंधी डेटा तत्काल विद्यालय लॉगिन के उक्त मॉड्यूल में प्रदर्शित होगा। अतः प्रथम कालांश में संस्था प्रधान को उपस्थिति न भरने वालों की सूचना उपलब्ध करवाना।
- कक्षाध्यापक / संस्था प्रधान के अनुपस्थित होने पर पोर्टल पर उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करना।
संभाग, जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तरीय अधिकारियों के दायित्व-
- अपने अधीनस्थ समस्त राउमावि में शिक्षक एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करवाया जाना सुनिश्चित करना।
- कार्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु रिपोर्ट निम्न पाथ पर उपलब्ध हैः-
Reports(New) → Student Student Daily Attendance Report (App/Web) - प्रत्येक अधिकारी विद्यालय अवलोकनों के दौरान यदि संबंधित विद्यालय में शिक्षक एप्प से दर्ज उपस्थिति तथा उपस्थिति दर्ज करने के समय का सघन निरीक्षण करेंगें।
3rd Summative Assessment 2025 : तृतीय योगात्मक मूल्यांकन 2025 प्रेक्टिस पेपर यंहा से डाउनलोड करे
Shikshak App से विधार्थी उपस्थिति कैसे करे?
सभी कक्षा अध्यापक को शिक्षक एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है उसके बाद नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर शिक्षक द्वारा छात्र उपस्थिति आसानी से की जा सकती है –

- सबसे पहले Google Play Store से Shala Darpan Shikshak App डाउनलोड कर लेना है।
- अपनी 7 अंको की Staff Login ID और Password से लॉगिन कर लेना है इसके बाद आपको यंहा 4 अंक का PIN सेट करना है।
- प्रोफाइल में कक्षा शिक्षक की जानकारी सत्यापित कर लेनी है।
- “अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूचना” ऑप्शन पर क्लिक कर प्रत्येक छात्र की केवल अनुपस्थिति का चयन करना है।
- यंहा दिन की उपस्थिति प्रतिशत और अनुपस्थित छात्रों की लिस्ट देखी जा सकती है।