Reet Exam 2024 Result Update : इस बार बोर्ड परीक्षाओं के कारण 1 माह देरी से जारी होगा रिजल्ट रीट परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को करवाया गया था। परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी रीट परीक्षा उत्तर कुंजी व परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हम उन्हें बताना चाहेंगे कि इस बार बोर्ड के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारारीट परीक्षा का परिणाम जारी करने में देरी हो सकती है।
रीट परीक्षा का परिणाम मई अंत या जून प्रारंभ में जारी होने की संभावना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2024 का परिणाम इस बार एक माह देरी से जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के कारण इसमें अधिक समय लिया जा रहा है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार गुरुवार 6 मार्च से 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके कारण 9 अप्रैल तक बोर्ड अधिकारी और सभी कार्मिक इसमें व्यस्त रहेंगे।
उन्होंने बताया की रीट की ओएमआर शीट स्कैनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। परिणाम मई माह के अंत या जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की पूरी संभावना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट 2022 का परिणाम दो माह में ही जारी कर दिया गया था। इस बार रीट परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को 3 शिफ्ट में आयोजित करवाया गया था।
जैसे ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हम आपको इसकी अपडेट हमारे व्हाट्सएप व टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करवा देंगे। निरंतर शिक्षा विभाग की अपडेट के लिए आप हमें इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो अवश्य करें।

Rajasthan PTET 2025 राजस्थान पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन शुरू