राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के आयोजन हेतु अभ्यर्थियों को सूचनार्थ विज्ञप्ति (संशोधित परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2025-26) राजकाज 14014216 दिनांक 07.03. 2025 बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई थी।
जेल प्रहरी भर्ती 2024 का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए सामान्य दिशा निर्देश व प्रवेश पत्र हेतु निर्देश जारी किए गए हैं
परीक्षा का नाम | परीक्षा दिनांक | पारी | परीक्षा समय |
प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 | 12.04.2025 (शनिवार) | (Morning Shift) | प्रातः 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक |
(Evening Shift) | अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक |
अभ्यर्थी को ई प्रवेश पत्र निर्देश
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित जिले की सूचना दिनांक 04.04.2025 से स्वयं की SSO ID से देख सकते है।
- बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
- जेल प्रहरी भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ई प्रवेश पत्र 8 अप्रैल 2025 से स्वयं की एसएसओ आईडी पर उपलब्ध होंगे
- प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए https://recruitment.rajasthan.gov.in लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है
Important Date
Exam Center Release | 04/04/2025 |
Admit Card | 08/04/2025 |
Exam Date | 12/04/2025 |
Join Us | Click Here |
परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश :-
- आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
- रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
- परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा।
उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जो Merge, Morphed एवं Tampered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
- परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/Biomatrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें।
- परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेशश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घठी पहनकर नहीं आयें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैंग, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पेठ/गत्ता, पेनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां व्हाइटनर, मोबाइल फोन् ब्लूटूय, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड कल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
- परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पीच विकल्प/ गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A,B,C और उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा।
- अभ्यर्थी को ओ.एम.आर उत्तर-पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प / गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर मरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोला ” को गहरा करना होगा।
- यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।
- 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया ती उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
- परीक्षाओं में दिव्यांगजन / विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक देय होने एवं क्या प्रक्रिया अपनानी है, उससे संबंधित दिशा-निर्देश (संशोधित) एवं Appendix A, B, C, D & E बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनका अवलोकन कर आवश्यक रूप से पालना की जाये-
- 1 स्वयं का श्रुतलेखक लाने वाले अभ्यर्थी को धुतलेखक की है क्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र अभ्यर्थी व श्रुतलेखक के बचन पत्र Appendix A & B पर तथा नियमानुसार दिव्यांगता का चिकित्सा प्रमाण पत्र केन्द्रापरीक्षक को कम से कम 01 दिवस पूर्व प्रस्तुत करना होगा अन्यथा श्रुतलेखक सुविधा देव नहीं होगी।
- बोर्ड के माध्यम से श्रुतलेखक उपलब्ध कराये जाने हेतु अभ्यर्थी 02 दिवस पूर्व नियमानुसार वांछित दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित प्रार्थना पत्र उपस्थित होकर केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। कंन्द्राधीक्षक दिशा-निर्देशानुसार परीक्षण/जांच कर श्रुतलेखक एवं अतिरिक्त समय नियमानुसार मागने पर उपलब्ध करायेगे।
विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उसके अनुसार पूर्ण रूप से पालना की जाये।
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 राजस्थान पशु परिचर भर्ती रिजल्ट यंहा से देंखे

परीक्षार्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड
परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड की पालना सख्ती से कराई जाये। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रदेश के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू की गयी है:-
- पुरुष अभ्यर्थी आधी/ पूरी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैष्ट पहन कर आयेगे। जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट. चुन्नी या साठी, आधी पूरी आस्तीन का कुर्ता/ ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेगी।
- परीक्षार्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते है किन्तु अपनी वेशभूषा में बता बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जठाऊ चिन) या बेज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियो के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूंडिया, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की गण्डा/ताबीज कंप/हेट स्कार्फ, गन्दा,ताबीज,कैप,स्काफ़,स्टॉल पहनकर न आये
परीक्षार्थी हेतु अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु
- परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी। परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जावेंगी।
- प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/-(रू. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।
- परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे, से सम्पर्क किया जा सकता है
- परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।
How To Download Admit Card
अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अपना प्रवेश पत्र ऑफिशल पोर्टल से अवश्य निकाल लेना है प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया अप्लाई करें
- सबसे पहले RSSB की ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करें
- इसके बाद https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद Get Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- नया पेज ओपन होने पर अपने आवेदन क्रमांक व जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे
- ऐसा करने से एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायगा
- इसे अपनी सुविधा के लिए प्रिंट आउट अवश्य कर लेना है
Important Link
Exam City Location | Click Here |
Admit Card Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
