Maruti Suzuki Dzire gets Hybrid version: मारुति सुजुकी डिजायर हाइब्रिड वर्जन मारुती सुजुकी डिजायर ने इस लोकप्रिय मॉडल को पूरी तरह से नया रूप दिया है। फिलिपींस में लांच हुई शादी के डिजाइन में दो नए वेरिएंट GL और जीएलएक्स में उपलब्ध करवाया है। विदेशी बाजार में 920000 फिलिपींस पैसे भारतीय करेंसी में बात करें तो 13.9 लाख रुपए के बराबर से शुरुआत की है।
मारुति सुजुकी अपने मौजूदा कारों में नई जनरेशन की हाइब्रिड तकनीक पर काम कर रही है। आने वाले समय में प्रदूषण के नियम और सख्त होने वाले हैं। उनका ध्यान में रखकर नई तकनीकी कारों का माइलेज बढ़ाने में मदद कर रही है। जिससे इसकी लाइफ में लंबी हो मारुति सुजुकी कंपनी फिलहाल छोटी कारों के लिए माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी तैयार कर रही है। जिसे कम कीमत में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी प्राप्त की जा सके। पिछले कुछ समय में ऐसी कई रिपोर्ट के अनुसार बलेनो, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कारों के हाइब्रिड वर्जन आने वाले सालों में लॉन्च किये जा सकते हैं। maruti suzuki dzire,maruti suzuki dzire 2024,maruti suzuki dzire facelift,maruti dzire,maruti suzuki dzire 2025,maruti suzuki,maruti dzire review,maruti dzire 2025,suzuki dzire 2024,maruti suzuki dzire review,maruti dzire facelift,maruti dzire 2024 model,maruti suzuki dzire facelift 2024,next generation maruti dzire,maruti dzire 2024,maruti dzire facelift 2024,maruti suzuki dzire hybrid 2025 launched,maruti dzire price,suzuki dzire 2025
हाइब्रिड फंक्शन व दमदार इंजन
नई हाइब्रिड मारुति डिजायर में कंपनी ने नया 1.2 लीटर का Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। Dzire Hybrid मैं नया इंजन Z12E दिया गया है। इसमें तीन वॉल्व वाले इंजन को 12V हाइब्रिड तकनीक के साथ में लाया जा रहा है। इसमें .072 kWh क्षमता बैटरी को दिया गया है। जिससे इसकी इलेक्ट्रिक मोटर में 2.19 किलोवाट की पावर सप्लाई प्राप्त होगी। वहीं इसके 1.2 लीटर इंजन से कार को 60 किलोवाट की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इसके साथ इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन को प्रदान किया गया है। नई कार सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है।

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर कंपनी अपने चाहने वालों के लिए एक और शानदार मारुति डिजायर का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति डिजायर का अपडेट वर्जन पहली ऐसी कार थी, जिसे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई थी। अब मारुति अपनी इसी कार को एक और नए रूप में लेकर आ रही है। जो इसे शानदार माइलेज के रूप में प्रस्तुत कर रही है। मारुति सुजुकी डिजायर हाइब्रिड का रूप ले रही है। कंपनी ने इस कार को फिलिपींस देश में पेश किया है। जल्द ही यह भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है।
सुरक्षा की द्रष्टि
Dzire Hybrid चार में ईबीडी, ईबीएस, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, छ एयर बैग, रियर व्यू कैमरा, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, इमोबिलाइजर, सिक्योरिटी अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए गए हैं। जिससे इसके चाहने वालो को बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त होने वाला है। सामने की ओर इसे शार्प ग्रिल और स्पोर्टी लुक दिया गया है। जिससे इसे आकर्षक लुक प्रदान किया गया है।
मारुति आने वाले सालों में स्विफ्ट, बलेनो, फ्रॉन्क्स और वैगनआर जैसे पॉपुलर मॉडल्स के हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। सुजुकी कम्पनी ने चौथी जनरेशन की डिजायर कार को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। फिलिपींस में लॉन्च हुई डिजायर बाहर से और अंदर से भारत में बिकने वाली डिजायर जैसी ही दिखाई देती है। एक्सटीरियर में बड़ी ब्रेक ग्रिल और इंटीरियर में डुअल टोंन थीम नटमेग ब्राउन और ब्लू ब्लैक दी गई है। पीछे के हिस्से को शार्प लीड टेल लाइट्स और स्पोर्टियर बम्पर के साथ नया रूप दिया गया है।

डिजायर केबिन का इंटीरियर अंदर कदम रखते ही आपको एक विशाल तकनीक से भरपूर केबिन प्राप्त होगा। मारुति ने प्रीमियम सामग्रियों का इस्तेमाल किया है। उच्च वेरिएंट में डुअल टोन इंटीरियर और यहां तक कि सॉफ्ट टच सतह भी हैं। हाइब्रिड सिस्टम 35 किमी / लीटर तक की प्रभावशाली ईंधन दक्षता का कम्पनी वादा करती है।
कीमत
सुजुकी कंपनी की ओर से फिलिपींस में डिजायर हाइब्रिड को GL और जीएलएक्स वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। जिसकी मार्केट कीमत 9.20 और 9.98 लाख PHP है। जो भारतीय रुपए में 13.86 लख रुपए और 15.04 लख रुपए के करीब तय किया गया है।
भारत में डिजायर हाइब्रिड को लेकर अभी मारुति सुजुकी की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। फिलिपींस में इसके लॉन्च से यह संकेत जरूर प्राप्त होता है, कि भारत में भी यह वर्जन आने वाले समय में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में हाइब्रिड तकनीक को लेकर जब माहौल बनेगा तब यह कर भारतीय सड़कों पर दिखाई दे सकती है।
