Instructions Online Correction in REET 2024 Application Form: रीट 2024 आवेदन पत्र में ऑनलाइन सशुल्क संशोधन हेतु निर्देश/प्रक्रिया/सलाह रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन सुधार के लिए ऑनलाइन संशोधन हेतु दिशा निर्देश से जारी किए गए हैं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन सुधार करने से पूर्व इन दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़े
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु सम्पूर्ण गाइड लाइन इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई जा रही है अध्यापक भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित सभी विषय के नोट्स हमारे WHATSAPP चैनल से प्राप्त करे

Instructions Online Correction in REET 2024
1. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में ऑनलाइन सशुल्क संशोधन हेतु पोर्टल दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक खुला रहेगा। अतः आपसे आग्रह है कि आपके आवेदन पत्र में कोई संशोधन वांछनीय है तो कृपया उक्त दिनांक तक में संशोधन अवश्य कर लेवे। उक्त दिनांक में कोई परिवर्तन/नई दिनांक नहीं दी जावेगी अर्थात ऑनलाइन संशोधन का यह एक /अन्तिम अवसर है।
2. अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा के लेवल एवं परीक्षा केन्द्र हेतु प्राथमिकता के जिले में कोई परिवर्तन/संशोधन नही कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।
3. सशुल्क संशोधन हेतु आपको Challan Generate for Online Correction लिंक पर क्लिक कर संशोधन हेतु रूपये 200/- का चालान जनरेट करना होगा। संशोधन शुल्क वेरिफाई होने पर आप Online Correction in Fill form लिंक पर जाकर कुछ जानकारी यथा संशोधन हेतु चालान नम्बर, आवेदन कमांक आदि इन्द्राज कर एंव ओटीपी वेरिफाई कर अपना आवेदन पत्र खोल सकते है एवं संशोधन कर सकते है।

4. सर्वप्रथम आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन पत्र की भलीभांति जांच कर लेवे। तत्पश्चात यदि कोई संशोधन वांछनीय हो तो आवेदन पत्र पर गोला बनाकर संशोधन अंकित कर लेवे।
5. वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Correction in Fill form पर संशोधन हेतु लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात आपसे कुछ जानकारी जैसे आपका रीट 2024 का संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन कमांक. माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा। यदि आप ई-मित्र या साइबर कैफे पर अपना संशोधन कर रहे है तो कृपया स्वयं के समक्ष ही संशोधन करवायें ताकि आप सही संशोधन कर सके। संशोधन की समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।
6. आवेदन पत्र खुलने पर आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा का लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता कम में कोई संशोधन नहीं कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।

7. आप अपने आवेदन पत्र में केवल एक बार ही संशोधन कर सकते है. इसलिये आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व प्रिन्ट में किये गये आवेदन पत्र में जहाँ संशोधन चाहते है संशोधन मार्क कर लें तत्पश्चात संशोधन हेतु पोर्टल पर जावें एवं संशोधन के पश्चात सबमिट से पूर्व जाँच ले कि आप द्वारा किया गया संशोधन सही स्थान पर एवं सही रूप से किया गया है। एक बार सबमिट करने पर आप किसी भी स्थिति में पुनः संशोधन नही कर पायेगें।