Mid Day Meal Quantity & Rate List : मिड डे मील मात्रा व प्रतिदिन खर्च राशि यहा से देंखे मिड डे मील राजकीय विद्यालय में भारत सरकार की एक सबसे बड़ी योजना के रूप में संचालित की जा रही है मिड डे मील योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को विद्यालय में पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
भारत सरकार के द्वारा प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग एमडीएम मेनू निर्धारित किया गया है इस मेनू के आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है पीएम पोषण योजना का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना है।
400 से ज्यादा विधार्थी होने पर प्रत्येक डेढ़ सौ छात्र नामांकन पर एक अतिरिक्त को कूक कम हेल्पर पद स्वीकृत होगा
खाद्यान्न एवं मिल्क पाउडर खर्च विवरण प्रति विद्यार्थी
क्रम संख्या
विवरण
प्रति छात्र खर्च
पूर्व प्राथमिक
प्राथमिक
उच्च प्राथमिक
1
गेहूं
100 ग्राम
100 ग्राम
150 ग्राम
2
चावल
100 ग्राम
100 ग्राम
150 ग्राम
3
दूध पाउडर
15 ग्राम
15 ग्राम
20 ग्राम
4
शक्कर / चीनी
8.40 ग्राम
8.40 ग्राम
10.2 ग्राम
[short-code3]
[short-code6]
दाल सब्जी तेल मसाले प्रति विद्यार्थी वितरण
क्रम संख्या
विवरण
प्रति छात्र खर्च
पूर्व प्राथमिक
प्राथमिक
उच्च प्राथमिक
1
दाल
20 ग्राम
20 ग्राम
30 ग्राम
मूंग
10 ग्राम
उड़द 5 ग्राम
चना 5 ग्राम
मूंग 10 ग्राम
उड़द 5 ग्राम
चना 5 ग्राम
मूंग 15 ग्राम
उड़द 7.50 ग्राम
चना 7.50 ग्राम
2
सब्जी
50 ग्राम
50 ग्राम
75 ग्राम
3
तेल
5 ग्राम
5 ग्राम
7.5 ग्राम
4
मसाले
🤗 मसाले स्वाद अनुसार 🤗
[short-code6]
वित्तीय खर्च विवरण प्रति विद्यार्थी
विवरण
प्रति छात्र खर्च राशि
अतिरिक्त विवरण
पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक
उच्च प्राथमिक
कुकिंग कन्वर्जन राशि
5.45
8.17
कुक कम हेल्पर
2143 प्रति माह [अधिकतम 10 माह]
दूध गर्म करने हेतु ₹500 प्रतिमाह
शक्कर चीनी
45 रुपए किलो प्रति किग्रा अधिकतम
गैस सिलेंडर
₹1500 प्रतिमाह अधिकतम
विद्यार्थियों को दूध में भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक अध्यापक एवं एक विद्यार्थी अभिभावक एसएमसी के सदस्य द्वारा चखा जाएगा तथा संबंधित रजिस्टर में संधारित किया जाएगा
शिक्षक मिड डे मील मासिक उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो अवश्य करें