WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

IFMS 3.0 Bonus Bill Process आईएफएमएस पर बोनस बिल कैसे बनाएं

IFMS 3.0 Bonus Bill Process आईएफएमएस पर बोनस बिल कैसे बनाएं: राजस्थान राज्य सेवा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के द्वारा कर्मचारियों को दीपावली बोनस की घोषणा की गई है।  इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 तक का बोनस से दिया जाएगा।  राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने का फैसला किया है।  इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए फाइल का अनुमोदन किया।  इससे प्रदेश के लगभग 6 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को दीपावली बोनस लाभ मिलेगा। 

राज्य सेवा के अधिकारी को छोड़कर पे लेवल 12 और ग्रेड पे 4800 तक के कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ प्रदान होगा।  बोनस की घोषणा के अंतर्गत पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इसके दायरे में आएंगे।  प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 का बोनस प्रदान किया जाएगा।  इस बोनस का 75% हिस्सा नगद प्रदान किया जाएगा तथा 25% की राशि कर्मचारियों के जीएफ अर्थात सामान्य प्रावधायी निधि के खाते में जमा कर दी जाएगी।

IFMS 3.0 Bonus Bill Process

वित्त विभाग के आदेश क्रमांक F.6 (5) FD 2024 dated 13.10.2024 के अनुसार राज्य कर्मचारियों को वित्त वर्ष 202324 बोनस की घोषणा की गई है। IFMS 3.0 पर बोलने से बिल बने आरंभ हो गए हैं। निम्न प्रक्रिया को फॉलो करते हुए बोनस बिल बनाए जा सकते हैं।

In English

As per the order number F.6 (5) FD 2024 dated 13.10.2024 of the Finance Department, bonus for the financial year 2023-24 has been announced to the state employees, bonus bills on IFMS 3.0 have started being created, create bills by following the following process

Bonus Bill Process

सबसे पहले DDO रोल को सेलेक्ट कर लेना है।

अब Workflow Configuration से Process Task Assignment से रोल असाइन कीजये। (Bonus Process और Bonus Bill process दोनों के लिए अप्रूवर में DDO को सलेक्ट करें)।

यहा पर DDO रोल में Bills ऑप्शन में आपके द्वारा Adhoc Bonus में Adhoc Bonus request option से Request Add करनी है।

रिक्वेस्ट ऐड करने के लिए फाइनेंशियल ईयर ग्रुप बाय ऑर्डर नंबर सेलेक्ट करके सर्च करने वाले ऑप्शन से नो डाटा फाउंड आएगा। बटन के ठीक ऊपर +Add Adhoc Bonus Detail का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Adhoc Bonus Intiate (Manual) के तहत खुले पॉपअप में वित्तीय वर्ष और आदेश क्रमांक सलेक्ट करते हुए उपलब्ध तीन तरीकों (Group, Employee id और Employee Name) में से कोई एक सलेक्ट करते हुए कार्मिक को सर्च किया जाना है। ग्रुप को सलेक्ट करके सर्च करने पर संबंधित ग्रुप के बोनस के योग्य कार्मिकों के नाम खुलेंगे, उनके नाम सलेक्ट करते हुए Intiate पर क्लिक करना है। यदि किसी कार्मिक को सेवा अवधि के अनुसार आनुपातिक बोनस देना है तो, उसके नाम से सामने लिखी बोनस की राशि को अपडेट करने के बाद ही Intiate कर देना है।

Bonus Requst Intiate होने पर संबंधित कार्मिक के बोनस सेक्शन नम्बर कार्मिक ।d, नाम सहित बोनस का पूरा विवरण दिखाई देगा, जहां पर Generate Bill का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही बोनस बिल जनरेट हो जाएगा।

अब आपको यहा Adhoc Bonus ऑप्शन के दूसरे प्वाइंट Adhoc Bonus Bills पर क्लिक करना है. Pay Year & Month सलेक्ट करते हुए सर्च करने पर आप द्वारा प्रोसेस किए गए बिल दिखाई देंगे, जिसकी रिपोर्ट को चेक करते हुए बोनस भुगतान हेतु कार्यालय स्तर पर बनाया गया सेक्शन ऑर्डर की कॉपी अपलोड करके बिल को DDD Sir के नंबर पर प्राप्त OTP को लगाकर बिल ट्रेजरी फॉरवर्ड करना है।


Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
function add_copyright_text() { if (is_single()) { ?>