Rajasthan BSTC Fees Refund Form 2025: राजस्थान प्री डी.एल.एड (BSTC) 2025 परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है जिन्हें कॉलेज आवंटन नहीं मिला या जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा ने BSTC Fees Refund 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Rajasthan BSTC Fees Refund 2025 मुख्य बातें
Exam Name
Rajasthan Pre D.El.Ed (BSTC) 2025
Conducting Body
Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota
Total Candidates Appeared
5.5 Lakh+
Total Colleges Participating
377
Total Seats Offered
26,970
Refund Start Date
18 September 2025
Refund Last Date
26 September 2025
Official Website
predeledraj2025.in
Refund Process
Online application via official website
Helpline Numbers
9079952195, 6378303501
Helpdesk Email
helpdeskpredeled@vmou.ac.in
कौन-से उम्मीदवार रिफंड पा सकते हैं?
कॉलेज आवंटन नहीं मिला → ₹3000 में से ₹100 काटकर बाकी राशि लौटेगी।
कॉलेज मिला लेकिन रिपोर्टिंग नहीं की → ₹500 काटकर शेष राशि मिलेगी।
गलत जानकारी के कारण अयोग्य → ₹3000 काटकर बाकी राशि रिफंड।
प्रवेश रद्द करने वाले → ₹1000 काटकर शेष राशि वापस होगी।
मृत्यु के मामले में → सभी दस्तावेज देने पर पूरी फीस माता-पिता/पति/पत्नी को वापस की जाएगी।
Rajasthan BSTC Fees Refund 2025 – आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले predeledraj2025.in वेबसाइट खोलें।
होमपेज पर “Fees Refund Apply Here” पर क्लिक करें।
फॉर्म में अपना नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता का नाम आदि भरें।
आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
अब बैंक डिटेल्स भरें (खाता संख्या, IFSC कोड) और कैंसिल चेक/पासबुक का पहला पेज अपलोड करें।