Rajasthan Sr. Teacher Exam 2025 – Admit Card, Exam Date और District Center Information Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए Admit Card और Exam Center List जारी कर दी है। यह परीक्षा 07 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी Admit Card डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुँचे।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2025 प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का आयोजन दिनांक 07.09.2025 से 12.09.2025 तक करवाया जायगा। इसके लिए Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने दिशा निर्देश जारी किये है
- परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा दिनांक से सात दिवस पूर्व SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें।
- परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
- Admit Card परीक्षा से तीन दिन पूर्व RPSC की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे।
Rajasthan Sr. Teacher Exam 2025 Important Date
| अधिसूचना जारी | 29 अगस्त 2025 |
| परीक्षा तिथि | 07 सितम्बर – 12 सितम्बर 2025 |
| एडमिट कार्ड डाउनलोड | परीक्षा से 3 दिन पहले से उपलब्ध |
| रिजल्ट तिथि | जल्द अपडेट होगी |
Rajasthan Sr. Teacher Exam 2025 Update
- यह परीक्षा Rajasthan Public Service Commission (RPSC) के द्वारा आयोजित करवाई जायगी।
- उम्मीदवारों को SSO Portal पर लॉगिन कर Exam District Information Slip और Admit Card डाउनलोड करना होगा।
- अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकते है।
- इसके अलावा अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- Admit Card परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध होंगे।
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु अद्यतन मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें।
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhar, Voter ID, Driving License, Passport) और एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो भी चस्पा करें। स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
RPSC Sr. Teacher Exam – Exam District Information
उम्मीदवार परीक्षा से 7 दिन पहले SSO Portal पर अपने Exam District Information देख सकेंगे। यह सुविधा उन्हें परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले से पाने के लिए दी जाती है।
👉 RPSC Official Website – rpsc.rajasthan.gov.in
👉 SSO Portal Login – sso.rajasthan.gov.in
Rajasthan Sr. Teacher Exam 2025 – परीक्षा के दिशा-निर्देश
- उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा।
- लेट आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है।
- Admit Card पर अंकित Photo और ID Proof में फोटो स्पष्ट होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन साथ में Admit Card + Valid ID Proof लाना ज़रूरी है।
चेतावनी
आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिये रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है. तो प्रमाण सहित इस संबंध में जाँच एजेन्सी एवं आयोग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।
परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत् आजीवन कारावास, 10 करोड़ रूपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।
| Admit Card Link-1 | Admit Card |
| Admit Card Link-1 | Admit Card |
Rajasthan Sr. Teacher Exam 2025 – हेल्पलाइन नंबर
📞 0145-2635200
📞 0145-2635212
📞 0145-2635255


