Eco Club For Mission Life Portal : ईको क्लब फोर मिशन लाईफ पोर्टल मिशन लाइफ के लिए पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार को बढ़ाने के लिए व आयु आधारित सार्थक पर्यावरण गतिविधि परियोजनाओं को अपने में सक्षम बनाने हेतु किया जाना है। मिशन लाइफ के लिए एक क्लब की गतिविधि को समग्र शिक्षा के तहत समर्थन दिया गया है। इको क्लब के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को सु व्यवस्थित करने के लिए एक समर्पित पोर्टल विकसित किया गया है।
पोर्टल का उद्देश्य देशभर के विद्यालयों के द्वारा की जाने वाली पर्यावरण गतिविधि को अपलोड करने करने के लिए एक केंद्रीय कृत मंच के रूप में कार्य करना है। यहां इस आर्टिकल में हम इस पोर्टल के कार्य का वर्णन करने जा रहे हैं, ताकि आप प्लेटफार्म को सुचारू रूप से अपने के लिए बताए गए चरणों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। मार्गदर्शन उपरंत बेहतर तरीके से पोर्टल का उपयोग कर सकें। पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन और इसके उपयोग के लिए स्कूल संकाय और नोडल अधिकारियों को पोर्टल की विशेषताओं और इसके उपयोग से परिचित कराने के लिए एक विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे ऑनलाइन यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़े – 3rd Summative Assessment 2025 : तृतीय योगात्मक मूल्यांकन 2025 प्रेक्टिस पेपर यंहा से डाउनलोड करे

ऑनलाइन प्रशिक्षण इको क्लब
राज्य के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं मिशन लाइफ के लिए इको क्लब के नियुक्त प्रभारी ऑनलाइन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से जुड़ना होगा
📅 दिनांक – 16/04/2025
⏲️ समय – 10:30 AM


नोट👉 समस्त संस्था प्रधान द्वारा उक्त पोर्टल पर दिनांक 16 अप्रैल 2024 को अनिवार्य रूप से लॉगिन करना है। दिनांक 22 अप्रैल 2025 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित गतिविधियों का विवरण इको क्लब पोर्टल पर अपलोड करना है।
Official Order – Click Here
यह भी पढ़े – Student Online Attendance On Shikshak App : शिक्षक एप पर विधार्थी ऑनलाइन उपस्तिथि कैसे करे ?
Good
RAJVEER SINGH GOVT PRIMARY SCHOOL GHED DHOLPUR
Government primary school _2bhm
Sukhram vishnoi senior teacher gsss ghadsi ka bada block kalyanpur dist balotra
👍
Parvesh khan GPS Ramdhan ka pura virondha dholpur rajasthan